कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 21 फरवरी। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल 29वीं वाहिनी ने 21 फरवरी की सुबह जिला मुख्यालय कोण्डागांव के बंधा तालाब में सफाई अभियान का आयोजन किया। कोण्डागांव जिला में पदस्थ आईटीबीपी 29वीं वाहिनी जिला समेत नारायणपुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात है। पदस्थ जवान नक्सल ऑपरेशनल के साथ-साथ स्थानीय लोगों के बीच पहुंच कर समय-समय में जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन करती हैं।
21 फरवरी को आईटीबीपी 29वीं वाहिनी के सेनानी समर बहादुर सिंह के मार्गदर्शन में बंधा तालाब में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में वाहिनी के अधिकारियों और जवानों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। साथ ही स्थानीय बच्चों, युवाओं और नागरिकों ने भी इस स्वच्छता अभियान में अपनी सहभागिता दिया। इस बारे में सेनानी समर बहादुर सिंह ने कहा कि, आईटीबीपी 29वीं वाहिनी पहले भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती आई है और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सतत प्रयासरत है। भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन आयोजित किये जाते रहेंगे। बता दे, इससे पूर्व में भी आईटीबीपी 29वीं वाहिनी स्कूलों, कॉलेज, बाजारों और कई अन्य सामुदायिक भवनों की स्वच्छता अभियान चला चुका है। इस अवसर पर वाहिनी के सेनानी समर बहादुर सिंह, उप सेनानी नीरज सिंह, निरीक्षक धर्मेन्द्र जोशी और नगर पालिका कोण्डागांव के कर्मचारी भी नजर आए।