कोण्डागांव

क्रिकेट में करनपुर विजेता, विधायक के हाथों पुरस्कृत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 20 फरवरी। बस्तर के पुसपाल में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन बड़े ही रोचक मैच के साथ हुआ। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप शामिल होकर विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता का प्रथम ईनाम 1000 हजार एक रुपए और द्वितीय ईनाम 500 सौ एक था। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला करनपुर और हासेल के मध्य खेला गया। इसमें करनपुर प्रथम और हासेल द्वितीय स्थान पर रहा।
चंदन कश्यप ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे लिए बहुत ही लाभदायक हैं। क्योंकि वे हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करना और लगन सिखाते हैं। खेल हमें, आत्मविश्वास के स्तर का निर्माण करना और सुधार करना सिखाता है। यदि हम खेल का नियमित अभ्यास करें, तो हम अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सकते हैं।
इस दौरान कार्यक्रम में सरपंच सोबी राम कश्यप, सुन्दर कश्यप, सुखराम पोयम मर्दापाल ब्लॉक अध्यक्ष, वरुण सेटिया, विधायक प्रतिनिधि, जगदेव बघेल, मेहतर नाग, अनुक मंडावी, भुवन यादव, हेमधर वैद्य श्री राम बघेल, अग्या राम बघेल, चौक राम बघेल, गदन राम बघेल, रमेश मंडावी, बलीराम सोरी, उमेश यादव, शूल कश्यप, महादेव कश्यप, करनपुर सरपंच, एवं ग्रामीण उपस्थित थे।