कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 20 फरवरी। जिले में भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी छत्तीसगढ़ दौरे में है और इसी दौरे के बीच कोण्डगांव में उनके आगमन के दौरान सर्व पिछड़ावर्ग समाज का एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय सर्किट हाउस पहुंच डी पुरंदेश्वरी से मुलाकात कर मांगों को उनके समक्ष रख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन भी सौंपा।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से पेशा कानून में बस्तर के मूलनिवासी पिछड़ा वर्ग समाज की जातियों को शामिल करने हेतु देश में पिछड़ावर्ग जनगणना करने, आबादी के अनुसार पिछड़ावर्ग के लोगों को भी विधायक सांसद जैसे पदों पर प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शासकीय नौकरी के रिक्त पदों पर आरक्षित पिछड़ावर्ग सीट पर भर्ती तत्काल करने की मांगें शामिल हैं।
प्रतिनिधि मंडल ने पुरन्देश्वरी के समक्ष अपनी बातों को रखा और निवेदन किया कि भारत देश का कानून देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद में ही बनती है। केंद्र में राज्यसभा-लोकसभा में भाजपा का बहुमत है, ऐसी स्थिति में अगर हमारी मांगों को आप प्रमुखता से प्रधानमंत्री के समक्ष रखती हैं, तो आपका पिछड़ावर्ग समाज के उत्थान में बहुत बड़ा सहयोग होगा।
मुलाकात के दौरान पिछड़ावर्ग के प्रतिनिधि मंडल मे चन्दन साहू, दिलीप दिवान, पी डी विश्वकर्मा, आई सी निषाद, देवलाल सोनवंशी, मनोज देवांगन, त्रिनाथ दिवान, रैमल दिवान, मनोज साहू, केवल दिवान, नरेश देवांगन, कृष्णा पटेल, सनत यादव, बनऊ चक्रधारी, गोकुल मानिकपुरी के साथ पिछड़ावर्ग समाज के सभी समाज प्रमुख मौजूद रहे।