कोण्डागांव

संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा का आवेदन 10 मार्च तक
20-Feb-2022 4:18 PM
संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा का आवेदन 10 मार्च तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागाव, 20 फरवरी।
राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय और आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा संचालित संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय गोलावण्ड, चिचाड़ी, बेड़मा, कोरगांव एवं शामपुर जिला कोण्डागांव में कक्षा छठवीं में 30 बालक और 30 बालिका कुल 60 अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी का चयन परीक्षा आयोजन कर प्रवीण्यता के आधार पर प्रवेश दिया जाना है। इसके तहत चयन परीक्षा 3 अप्रैल को जिला मुख्यालयों विकासखंड मुख्यालय स्तरीय परीक्षा केंद्र में सुबह साढ़े दस बजे से साढ़े बारह बजे तक आयोजित की जाएगी।

इस दौरान कक्षा छठवीं में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश अनुसूचित जनजाति वर्ग के वे छात्र छात्राएं जिनकी आयु 1 जुलाई को 10 से 13 वर्ष के माध्यम से हो उसको वर्ष 2021-22 में आयोजित कक्षा पांचवी की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हो व पूर्व में वर्ष में कक्षा पांचवी की परीक्षा उत्तीर्ण हुए चयन परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे।

चयन परीक्षा के लिए निर्धारित आवेदन पत्र कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जिले के संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एवं केंद्राध्यक्ष, प्राचार्य कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव विकासखंड के आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसगांव विकासखंड फरसगांव, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरडोंगर विकासखंड केशकाल, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विश्रामपुरी विकासखंड बडेराजपुर और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विकासखंड माकड़ी से प्राप्त किए जा सकेंगे।

पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र को 10 मार्च तक जिले के संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं केंद्राध्यक्ष प्राचार्य व सीधे सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोण्डागांव में जमा कर पावती प्राप्त कर सकेंगे। इस दौरान चयन परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी प्रवेश पत्र में अंकित केंद्र में परीक्षा दे सकेंगे। व निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। चयन परीक्षा के माध्यम से हिंदी एवं अंग्रेजी होगा।


अन्य पोस्ट