कोण्डागांव

100 दिवसीय भाषा एवं गणितीय कौशल की कार्यशाला
20-Feb-2022 4:17 PM
100 दिवसीय भाषा एवं गणितीय कौशल की कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 20 फरवरी।
जिले के विश्रामपुरी व बड़ेराजपुर में सौ दिवसीय भाषा एवं गणितीय कौशल की कार्यशाला आयोजन विकासखंड शिक्षा अधिकारी विप्लव सिंह, खंड स्रोत समन्वयक कवल सिंह पोया एवं बीआरपी मनोज कुशवाहा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त पीएलसी के सदस्य एवं विकासखंड के पीएलसी सदस्यों को बुलाया गया। इस कार्यशाला की प्रमुख उद्देश्य कोविड 19 के कारण छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन और तीसरी लहर के कारण स्कूल बंद होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान हुआ है।

उसके भरपाई करने के लिए सौ दिवसीय भाषा व गणितीय कौशल कार्यक्रम को 14 सप्ताह में बांटा गया है और प्रत्येक सप्ताह के लिए कार्ययोजना बनाई गई है, जिसकी समीक्षा बैठक रखी गई । कार्यशाला में उपस्थित 60 पीएलसी सदस्यों को निर्देशित किया गया कि सभी संकुलों में इसकी प्रचार-प्रसार किया जावे और लक्ष्य को पूर्ण करते हुए छात्र -छात्राओं को पूर्ण रूप से दक्षता हासिल करने के लिए प्रधानपाठक और शिक्षकों के कार्य योजना बनाई जावे।
जिला स्तर के मास्टर ट्रेनर हेमंत कुमार साहू, विजय कुमार यादव, मेशराम सेन, मानसाय मरकाम, ओमप्रकाश ठाकुर ने कार्यक्रम का संचालन किया गया।
 


अन्य पोस्ट