कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 20 फरवरी। कार्यालय कलेक्टर द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार आयुक्त एवं अध्यक्ष विशेष कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर संभाग जगदलपुर द्वारा जिले अंतर्गत विभिन्न विभागों में रिक्त तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 107 पदों की भर्ती के लिए वर्गवार जारी मेरिट लिस्ट की वरीयता क्रम में सत्यापन समिति जिला कोण्डागांव के अनुशंसा के आधार पर अनुसूचित जाति, अनारक्षित नि:शक्तजन, अन्य पिछड़ा वर्ग के कुल 67 अभ्यर्थी का 2 मार्च 2022 तथा अनुसूचित जनजाति के 116 अभ्यर्थियों का 3 मार्च को और शेष 117 अनुसूचित जनजाति के वर्ग के अभ्यर्थियों का 4 मार्च 2022 को दस्तावेज सत्यापन किया जावेगा।
उपरोक्त तिथियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु सुबह दस बजे से जिला कार्यालय कोण्डागांव के प्रथम तल स्थित सभाकक्ष में सत्यापन समिति के समक्ष उपस्थित होकर दस्तावेजों की जांच कराए जाने बाबत् अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन जिले की वेबसाइट व जिला और सर्व तहसील कार्यालय जनपद एवं पंचायत कार्यालय के सूचना पटल किया जा रहा है। जिसके संबंध में किन्हीं भी अभ्यर्थियों को कोई दावा एवं आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो वह विज्ञप्ति प्रकाशन तिथि से सात दिवस के भीतर अपना दावा आपत्ति कलेक्टर वित्त शाखा को कार्यालय अवधि में प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत समय अवधि के पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।