कोण्डागांव

कोण्डागांव, 20 फरवरी। पूर्व जनपद अध्यक्ष व जिपं सदस्य बालसिंह बघेल व जिला पंचायत सदस्य खेमचंद नेताम ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में नल-जल योजना के विद्युत कनेक्शन कट जाने के कारण पानी की समस्या हो रही है। विद्युत कनेक्शन काटे जाने के कारण जिला के अधिकांश ग्राम पंचायतों में सरकार की नल जल योजना पूर्णता बंद हो गई है।
ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाओं नल जल की पूर्ति की गई थी। इसका भुगतान योजनाओं के प्रारंभ करने वाले विभागों द्वारा किया जा रहा था, किंतु विभागों द्वारा विद्युत बिल का भुगतान नहीं होने के कारण विद्युत की आपूर्ति बंद कर दी गई है। अत्यधिक बकाया राशि वर्षों से भुगतान नहीं होने के कारण बिजली विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों को बकाया राशि अदा करने को कहा जा रहा हैै।
राशि अत्यधिक होने के कारण निम्न ग्राम पंचायतों के द्वारा राशि अदा नहीं किया जा सकता, इस प्रकार उमरगांव, मालाकोट, बुनागांव, किबई बालेगा, चौडंग हगंवा भीरागांव, दहीकोंगा, बम्हनी और ग्राम पंचायत के द्वारा अनुरोध है कि शीघ्र ही विद्युत आपूर्ति बकाया कर पानी की किल्लत से ग्रामवासियों को निजात दिलाने का कष्ट करें।