कोण्डागांव

टीकाकरण महाभियान, मनरेगा मजदूरों को गांव में जाकर लगाया टीका
19-Feb-2022 10:00 PM
टीकाकरण महाभियान, मनरेगा मजदूरों को गांव में जाकर लगाया टीका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 19 फरवरी।
जिले के फरसगांव अंतर्गत 18 फरवरी को टीकाकरण महाभियान के अंतर्गत मनरेगा के श्रमिकों को गांव में जाकर मनरेगा कार्य स्थलों में टीका लगाया गया।

जहां कार्यस्थल पर रोजगार सहायकों एवं मनरेगा अधिकारियों द्वारा टीकाकरण के लिए सभी श्रमिकों को प्रेरित करते हुए सभी को टीका लगाने को कहा गया।

इसके तहत श्रमिकों द्वारा स्वयं से टीके को अपनाते हुए हर्ष के साथ टीकाकरण कराया गया। इस पर श्रमिकों ने कहा कि उन्हें अपने कार्य के कारण टीका लगवाने का समय नहीं मिल पाता है। ऐसे में कार्यस्थल पर टीका लग जाने से उन्हें टीका लगवाने के लिए कार्य छोड़ कर जाना नहीं पड़ रहा है। इससे उनकी कोरोना सुरक्षा के साथ उनके रोजगार में भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।


अन्य पोस्ट