कोण्डागांव

मानसिक विकारों से ठीक हुई महिला को परिजनों से मिलाया
19-Feb-2022 9:57 PM
मानसिक विकारों से ठीक हुई महिला को परिजनों से मिलाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डगाांव, 19 फरवरी।
संवेदना कार्यक्रम के तहत मानसिक विकारों से ठीक हुई महिला को उसके परिजनों से मिलाया।

जिला प्रशासन द्वारा संवेदना कार्यक्रम के तहत् मानसिक बीमारिया कुछ ऐसे विकार होते हैं, जिनके होने पर व्यक्ति स्वयं को बीमारी का अहसास नहीं होता और कई बार वे इस बेसुदगी में सडक़ों पर घूमते रहते हंै। जिले में ऐसे मानसिक रोगियों के उपचार एवं समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा संवेदना कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत् जिले के मानसिक रोगियों, डिप्रेशन के मरीजों तथा नशे की लत से पीडि़त लोगों का उपचार किया जा रहा है। इसी के तहत् केशकाल के खाले मुरवेण्ड के पास सडक़ों पर घूमती हुई एक महिला को संवेदना के दल द्वारा रेस्क्यू किया गया था। महिला मानसिक विकारों के कारण अपने संतुलन में नहीं थी, ऐसे में दल द्वारा मानसिक चिकित्सकों की सहायता से महिला की जांच कराई गई। डॉक्टरों द्वारा महिला को सघन चिकित्सा की आवश्यकता बताई गई।

चिकित्सको के सलाह पर दल द्वारा महिला को बिलासपुर के मेंटल हॉस्पिटल में भेजा गया। जहां एक वर्ष चले लम्बे इलाज के बाद महिला को स्वस्थ हालत में कोण्डागांव स्वास्थ्य विभाग के अभिरक्षण में भेजा गया। जहां स्वास्थ्य विभाग संवेदना कार्यक्रम के अंतर्गत मानसिक रोगियों हेतु जिला प्रशासन के आर्थिक सहयोग से शांति फाउंडेशन द्वारा संचालित किए जा रहे दो माह तक निरीक्षण में रखा गया। जहां महिला के पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के पश्चात बताया गया कि वह भरदा कला अर्जुंदा की निवासी है।

उनके पूर्ण रूप से ठीक होने के संबंध में पुष्टि डॉक्टरों द्वारा करते हुए आश्वस्त होने के पश्चात हाफ वे होम के संचालक दल द्वारा उन्हे अर्जुंदा स्थित अपने परिवार से मिलाया गया। जहां दो वर्ष बाद अपनी मां से मिलकर बच्चों की खुशी जाहिर की, वहीं घर के सभी सदस्य उन्हे स्वस्थ पाकर खुशी के साथ अचंभित भी रह गये थे।

महिला के परिजनों ने कोण्डागांव जिला प्रशासन एवं संवेदना के कर्मियों का धन्यवाद देते हुए। बच्चों को उनकी मां से मिलाने के लिए आभार व्यक्त किया।

 


अन्य पोस्ट