कोण्डागांव

जिले के हाई स्कूलों में हम होंगे कामयाब कार्यशाला शुरू
19-Feb-2022 9:53 PM
जिले के हाई स्कूलों में हम होंगे कामयाब कार्यशाला शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 19 फरवरी।
जिला प्रशासन व यूनिसेफ के संयुक्त कार्यक्रम अंतर्गत छत्तीसगढ़ एग्रीकॉन समिति के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाजार पारा में हम होंगे कामयाब कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें 10वीं एवं 12वीं के कुल 30 बच्चों सहित 3 शिक्षकों ने भी भाग लिया। इस कार्यशाला में बच्चों में परीक्षा को लेकर हो रहे तनाव, परीक्षा से डर उत्पन्न होना, कमजोर विषयों पर छोटे छोटे लक्ष्य कैसे बनाएं व परीक्षा के तनाव को दूर करने  के लिए मेडिटेशन के साथ अन्य गतिविधि लिया गया। जिसमें सभी बच्चें काफी उत्साहित हुए। इस कार्यशाला के बाद बच्चों ने बताया हमारे मन में परीक्षा का भय नहीं है।

इसके तहत तनाव मुक्त होकर कमजोर विषयों पर भी नियोजन करके अच्छी पढ़ाई करके जरूर कामयाब होंगे। जिला समन्वयक अशोक पांडेय ने बताया कि परीक्षा 2 साल के बाद ऑफलाइन होने जा रही है। इससे बच्चे काफी तनाव में है। कोविड के समय में बच्चों का रहन सहन और पढऩे का तरीका काफी बदल गया है। इस बार ऑनलाइन परीक्षा होने के कारण बच्चों में परीक्षा को लेकर डर तनाव है। इससे बच्चों की मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। इस डर और तनाव को कम करने के लिए बच्चों के मन में चल रहे सवालों का जवाब देने के लिए हम होंगे कामयाब कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिले के सभी विकासखंड केशकाल, फरसगांव, माकडी, कोण्डगांव विकासखंड के कुल 100 हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल में कार्यशाला किया जाना सुनिश्चित किया गया है।


अन्य पोस्ट