कोण्डागांव

कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की अनुमति
19-Feb-2022 5:04 PM
कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की अनुमति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 19 फरवरी।
जिले में कोविड-19 की पॉजिटिविटी दर के घटने व कोविड-19 के प्रकरणों में कमी लाने कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आदेश जारी कर पूर्व नियमों में कुछ छूट प्रदान की गई है। इसके तहत् जिले के समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान, मॉल, थोक विक्रेता प्रतिष्ठानों, जिम, सिनेमा, होटल और रेस्तरा, स्वीमिंग पूल, ऑडीटोरियम, मैरिज पैलेस आदि को उनकी पूर्ण क्षमतानुसार शत् प्रतिशत उपस्थिति के साथ कोविड प्रोटोकॉल के पालन के अधीन संचालन की अनुमति प्रदान की गई है।

इसके तहत समस्त शासकीय और अशासकीय शिक्षण संस्थान व इनमें अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के आश्रम, छात्रावास, आँगनबाड़ी केन्द्र, लाइब्रेरी एवं कोचिंग संस्थानों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल के साथ पूर्वानुसार कक्षाओं के संचालन करने की अनुमति प्रदान की गई है। इसके साथ ही यदि किसी भी प्रकार के आयोजन में 200 से अधिक व्यक्तियों की उपस्थिति की संभावना हो तो ऐसी स्थिति से संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय दण्डाधिकारी से लिखित पूर्वानुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

समस्त शासकीय कार्यालयों में आम जनता का प्रवेश पूर्व में प्रतिबंधित किया गया था जिसे समाप्त करते हुए पूर्वानुसार कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शासकीय कार्यालयों में आम जनता के प्रवेश की अनुमति प्रदान की और समस्त निजी संस्थाएं एवं केन्द्र शासित कार्यालय जैसे बैंक, डाकघर, बीमा, फायनेंस कंपनी इत्यादि में पूर्वानुसार शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ उक्त संस्थानों को संचालित करने की अनुमति होगी।

इस दौरान कौशल विकास संबंधी प्रशिक्षण स्थल में उनकी क्षमता अनुसार शत् प्रतिशत उपस्थिति के साथ कोविड प्रोटोकॉल के पालन के अधीन संचालन की अनुमति होगी। इसके तहत सार्वजनिक प्रतिष्ठानों एवं व्यवसायिक संस्थानों में पूर्वानुसार शत प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ उक्त संस्थानों को संचालित करने की अनुमति प्रदान की व जिले के समस्त साप्ताहिक हाट-बाजार एवं डेली मार्केट में दुकान एवं पसरा पूर्वानुसार लगाया जाकर संचालित करने की अनुमति प्रदान की, इसके साथ ही जिले के सभी नागरिकों को कोविड-19 के संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम हेतु समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों और कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनिवार्यत: पालन करने हेतु भी निर्देशित किया गया है।
 


अन्य पोस्ट