कोण्डागांव

क्षमता विकास निधि के तहत विस को मिली लाखों की सौगात
19-Feb-2022 4:58 PM
क्षमता विकास निधि के तहत विस को मिली लाखों की सौगात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव,19 फरवरी ।
क्षमता विकास निधि के तहत विधानसभा को लाखों की सौगात मिली है।
जिले में क्षमता विकास निधि अंतर्गत विधानसभा के ग्राम पंचायत अनतपुर में आहता निर्माण व तीन लाख पचास हजार रुपए का पंचायत भवन परिसर में नलकूप खनन हेतु एक लाख बीस हजार रुपए ग्राम पंचायत रांधना में पंचायत भवन में समतलीकरण और पेवरब्लॉक हेतु तीन लाख पचास हजार रुपए  नलकूप खनन हेतु एक लाख बीस हजार रुपए ,ग्राम पंचायत मसोरा में आहता निर्माण हेतु तीन लाख पचास हजार रुपए, ग्राम पंचायत मालाकोट में पंचायत भवन परिसर हेतु तीन लाख पचास हजार रुपए ग्राम पंचायत बनियागांव में पंचायत भवन समतलीकरण एवं पेवरब्लॉक हेतु तीन लाख पचास हजार रुपए, पंचायत भवन परिसर में नलकूप खनन हेत एक लाख बीस हजार रुपए, ग्राम पंचायत बफना में पंचायत भवन समतलीकरण हेतु तीन लाख पचास हजार रुपए व पंचायत परिसर में नलकूप खनन हेतु एक लाख बीस हजार रुपए इस प्रकार सभी पंचायतों को मिलाकर कुल 25 लाख 80 हजार की स्वीकृति प्रदान हुई है।

ज्ञात हो कि कोण्डागांव विधानसभा के विधायक मोहन मरकाम सदैव क्षेत्र विकास हेतु ततपर रहते है इसी का परिणाम है कि शासन स्तर पर किसी भी प्रकार की योजनाओं के लाभ में कोण्डगांव विधानसभा के  अछूता नही रहता विधानसभा को विकास के आयाम पर पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास करते हुए नए पंचायतों को नए नए काम के अवसर प्रदान करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों ने विधायक और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का आभार माना है।


अन्य पोस्ट