कोण्डागांव

कर्मचारियों व एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला
17-Feb-2022 10:05 PM
कर्मचारियों व एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 फरवरी।
पशु चिकित्सा विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गोठानो को ग्रामीण औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित करने के रूप में पशु चिकित्सा विभाग, उद्यानिकी विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान, पंचायत और विकास विभाग व मनरेगा शाखा की संयुक्त कार्यशाला आयोजित की गई।

इस बैठक में पशु चिकित्सा सेवाओं के उप संचालक डॉ. शिशिरकांत पाण्डेय द्वारा सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों को शासन के मंशानुरूप गोठानो में मुर्गी पालन, सुकर पालन, बकरी पालन आदि को बढ़ावा देने के लिए सभी विभागो के साथ मिलकर समन्वयित प्रयास करते हुए गोठान समुह को आवश्यकता अनुसार सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।

इसके तहत् सुराजी ग्राम योजना मनरेगा अंतर्गत गोठानो में शेड के निर्माण नरवा प्रबंधन, पशु टीकाकरण, पशु प्रजनन, अण्डा उत्पादन आदि का प्रशिक्षण व विभागों से समन्वयन कर योजनाओं के क्रियान्वयन कर उससे संबंधित समस्याओं के निराकरण का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें पशु पालको के सीसी कार्ड के निर्माण और ऋण प्राप्ति की समस्याओं पर भी विस्तृत चर्चा करते हुए। उनके समाधान हेतु जानकारी दी गई।

इस अवसर पर  पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ. एसके नाग, सहायक संचालक पंचायत नितिन कौड़ो, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा त्रिलाकी अवस्थी डीपीएम नितेश देवांगन सहित पशु चिकित्सा के विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट