कोण्डागांव

पुलवामा शहीदों के सम्मान में आईटीबीपी जवानों ने किया रक्तदान
15-Feb-2022 9:29 PM
पुलवामा शहीदों के सम्मान में आईटीबीपी जवानों ने किया रक्तदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 15 फरवरी।
पुलवामा के शहीदों के सम्मान में 29वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों के द्वारा जिला चिकित्सालय में रक्तदान किया गया।

29वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल सामरिक मुख्यालय कोण्डागांव व नारायणपुर में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रही है। वाहिनी कार्यक्षेत्र में अपने कर्तव्यों का निवर्हन करने के साथ साथ स्थानीय लोगों को जागरूक करने के लिए समय समय पर भिन्न- भिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती है।

इसी कड़ी में 14 फरवरी को जिला चिकित्सालय कोण्डागांव में पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान एवं स्मृति में 29वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के सेनानी समर बहादुर सिंह के मार्गदर्शन में 29वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के अधिकारियों और जवानों द्वारा रक्तदान किया गया। जिसमें ब्लड बैंक अधिकारी  नागेश व कमल द्वारा शहीदों के सम्मान में किए गए रक्तदान की सराहना की गई।

 इस अवसर पर नीरज सिंह उप.सेनानी 29वीं वाहिनी द्वारा रक्तदान किया गया, साथ ही यह भरोसा दिलाया गया कि भविष्य में किसी भी समय किसी जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता होने पर उनको रक्तदान करने के लिए हमारे जवान सदैव तत्पर रहेंगे।


अन्य पोस्ट