कोण्डागांव

हाईवे पर नशे में ट्रक चलाया, 10 हजार जुर्माना
14-Feb-2022 10:23 PM
हाईवे पर नशे में ट्रक चलाया, 10 हजार जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 14 फरवरी।
नेशनल हाईवे-30 पर शराब पीकर ट्रक चलाते मिलने पर ड्राइवर के खिलाफ न्यायालय ने दस हजार रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया।

पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे 30 पर सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास के तहत वाहन चालकों की लगातार चेकिंग की जा रही है और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में ट्रक सीजी 4 बीजे 1723 का चालक फिरन निषाद (41) खैरा घमका राजनांदगांव वाहन चेकिंग के दौरान शराब सेवन कर वाहन चला रहा था। उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर इस्तगासा तैयार किया गया। उसको न्यायालय में पेश किया गया।

न्यायालय के द्वारा आरोपी वाहन चालक को दस हजार रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। उक्त कार्रवाई में यातायात प्रभारी निरीक्षक रोहित कुमार बंजारे, उपनिरीक्षक रविशंकर पाण्डेय और आरक्षक यातायात स्टाफ की सराहनीय योगदान रहा। और आगे भी नेशनल हाईवे क्रमांक 30 में  विशेष अभियान चलाकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट