कोण्डागांव

कांग्रेस सदैव जनहितों को ध्यान में रखकर काम करता है-मरकाम
14-Feb-2022 10:15 PM
कांग्रेस सदैव जनहितों को ध्यान में रखकर काम करता है-मरकाम

बालक छात्रावास भवन का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 14 फरवरी।
जिला मुख्यालय में दो करोड़ नौ लाख की लागत से बने पिछड़ावर्ग बालक छात्रावास भवन का भूमिपूजन क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

छात्रावास भवन मिलने की खुशी में पिछड़ावर्ग समाज ने मोहन मरकाम का गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया और इस कार्यक्रम के दौरान समाज प्रमुखों ने कन्या छात्रावास के साथ पिछड़ावर्ग से जुड़ी अन्य मांगें भी रखी, जिसे मोहन मरकाम ने गंभीरता से लिया और कहा मैं कभी वादा नहीं करता क्योंकि वादा टूट जाता है, प्रयास जरूर करूंगा क्योंकि मैं गीता के सार पर चलता हूं कर्म पर विश्वास करता हूँ। कांग्रेस किसी भी वर्ग विशेष के साथ भेदभाव नहीं करता, सदैव जनहितों को ध्यान में रखकर काम करता है। इसी का नतीजा है कि सामाजिक दृष्टिकोण से भी सुदृढ़ करने के मकसद से बोर्ड निगम मंडल में सभी समाज के लोगों को समुचित जगह मिला है।

मोहन मरकाम ने बताया कि अपने प्रस्ताव में स्पष्ट रूप से अंकित कर भेजा गया था। गुंडाधुर महाविद्यालय में आने वाले विद्यार्थियों को संवेदनशील क्षेत्र में होने के साथ साथ छात्रावास की सुविधाएं न होने के चलते शिक्षा के क्षेत्र में शासन की योजनाओं से वंचित होते आए हंै। शासन की मंशा सभी वर्गों को शासन की योजनाओं का लाभ मिलने पर कोई वर्ग छूट न जाये, इसी दृष्टिकोण से छात्रावास भवन को प्राथमिकता दी गयी है।

इस कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष झुमुकलाल दिवान, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम, शाकम्भरी बोर्ड सदस्य अनुराग पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष शिवलाल मण्डावी, उपाध्यक्ष मनोज सेठिया, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव वेदवती पोयाम, शहर अध्यक्ष तबस्सुम बानो, जिला कांग्रेस प्रवक्ता शिल्पा देवांगन, पार्षदगण, जनपद सदस्य के साथ पिछड़ावर्ग समाज से आने वाली सम्पूर्ण समाज के प्रमुख पिछड़ावर्ग संगठन के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट