कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 14 फरवरी। कांग्रेस जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयुक्त महासचिव व विधानसभा प्रभारी नरेंद्र भवानी ने विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाते हुए कहा कि गौठानों में मिनी राइस मिल सप्लाई के नाम पर बंदरबांट की जा रही है। राइस मिल के नाम पर लाखों के घोटाले में अगर विधायक व पीसीसी चीफ़ मोहन मरकाम का कोई हाथ नहीं या जानकारी नहीं तो उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पे कार्रवाई की जाए और जनता को सबूत दें कि वे इसमें शामिल नहीं है।
आने वाले समय में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी एफआईआर कराएगी। अगर मामले को गंभीरता से जिला प्रशासन ने नहीं लिया तो जमीनी आंदोलन होगा। दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।
पूर्व में संचालित शासन और प्रशासन की कई जनकल्याणकारी योजनाएं बंद हो चुकी है।
बंद योजनाओं की बैंक में जमा शेष राशि को ब्याज सहित वापस करने के आदेश पत्र पंचायत संचालनालय द्वारा प्रदेश के सभी जिला पंचायत सीईओ को जारी किया गया था। इसके दौरान पंचायत संचालनालय के आदेश के बावजूद जिला पंचायत कोण्डागांव में बंद योजनाओं की राशि को जमकर दुरुपयोग किया गया है। शासन के आदेश को दरकिनार कर बंद योजना बीआरजीएफ की राशि को गौठानों में मिनी राइस मिल सप्लाई के नाम पर बंदरबांट किया गया है।
नरेंद्र ने आगे कहा कि सोलर लाइट स्थापना में भी जगदलपुर के चौधरी परिवार के साथ मिलकर पंद्रहवें वित्त आयोग की राशि को बंदरबांट किया गया है।
निविदा प्रक्रिया के लिए तीन आवेदन प्राप्त हुए थे, जो सभी आवेदन जगदलपुर के चौधरी परिवार द्वारा भरा गया था। सभी आवेदन के साथ संलग्न दस्तावेज सोलर लाइट स्थापना कार्य के लिए निर्धारित मानदंडों को पूरा नहीं कर रहे थे। इसके बावजूद सभी आवेदनों को वैध बताकर निविदा प्रक्रिया को आगे बढ़ाकर सोलर लाइट स्थापना की गई, जिसमें जमकर भ्रष्टाचार किया गया है।