कोण्डागांव

भारी वाहनों के लिए परिवर्तित मार्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 14 फरवरी। बस्तर की लाइफलाइन कहे जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 30 केशकाल घाट में आज से मरम्मत कार्य शुरू होगा, जिसे देखते हुए 10 दिनों के लिए भारी भरकम वाहनों का आवागमन प्रतिबंध करने एनएच के अधिकारी ने कोंडागांव पुलिस अधीक्षक को पत्राचार किया है।
ज्ञात हो कि केशकाल घाट की स्थिति जर्जर होने के कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है, साथ ही घंटों जाम की स्थिति बन रही है, जिसको लेकर अब केशकाल घाट के पहले मोड़ से दसवें मोड़ तक मरम्मत किया जाएगा। जिसके लिए कार्यपालन अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग जगदलपुर ने कोंडागांव पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था की मांग करते हुए 14 से 24 फरवरी तक 10 दिनों के लिए मरम्मत कार्य होना बतलाया है।
उन्होंने भारी-भरकम वाहनों का पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने व उन सभी वाहनों का आवागमन परिवर्तन करने पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि रायपुर से जगदलपुर जाने वाले सभी भारी वाहनों को माकड़ी से भानुप्रतापपुर- अंतागढ़ -नारायणपुर से कोंडागांव जाना पड़ेगा, क्योंकि लगातार भारी वाहन चलने से बीटी पेज कार्य कराने में अत्याधिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है व जल्द ही क्षतिग्रस्त हो जाता है, जिसके लिए इस प्रकार की व्यवस्था करना अनिवार्य बताया जा रहा है। इसके अलावा जितने भी छोटी वाहन व यात्री बसों को वनवे कर आवागमन प्रारंभ रहेगा। मरम्मत करते समय कुछ घंटों के लिए आवागमन बाधित भी हो सकता है, जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ेगा।