कोण्डागांव

मरकाम ने विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
13-Feb-2022 9:50 PM
मरकाम ने विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 13 फरवरी।
जिले के विधायक एवं पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने 13 फरवरी को कई विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।

पीसीसी अध्यक्ष मरकाम ने कुकाडग़ारकापाल पहुंचकर नाला में चेक डैम और माता मंदिर पहुंच मार्ग पर पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन का कार्य लगभग 18 से 50 लाख का किया गया है। इसके साथ ही विधिवत पट्टा वितरण का भी आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत बाखरा में भूमिपूजन में 9 लाख लागत का सीसी रोड और पुलिया निर्माण के कार्य का भूमिपूजन किया गया।

विकास के इस दौर में पिछड़ा वर्ग को ध्यान में रखते हुए काण्ेडागांव में 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक पिछड़ा वर्ग बालक छात्रावास भवन के 191.51 लाख लागत का निर्माण कार्य कर भूमिपूजन किया गया।

मोहन मरकाम ने अपने उद्बोधन में समाज प्रमुखों को आश्ववासन दिलाया कि कांग्रेस सरकार हर वर्ग का ध्यान रखकर कार्य योजना बनाती आई है। हर वर्ग के संरक्षण एवं हर व्यक्ति के अधिकारों को ध्यान में रखकर ही कांग्रेस सरकार में नीतियां एवं योजनाएं बनाई जाती है।  इस दौरान समाज प्रमुखों से समाज के व्यक्तियों से विशेष चर्चा की गई।


अन्य पोस्ट