कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 13 फरवरी। जिले के केनरा बैंक में बुजुर्ग के बैंक खाते से बेईमानीपूवर्क एटीएम कार्ड से 1 लाख 62 हजार रुपए निकालने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी कांति यादव बफना ने 12 फरवरी को थाना आकर आवेदन दिया और कहा कि उसकी पत्नी रजवती यादव की मृत्यु बाद बीमा का दो लाख रुपए मिला था। प्रार्थी ने दो लाख रुपए को केनरा बैंक में जमा किया था। खाते को खुलवाने में आरोपी देवेंद्र मरकाम ने उसकी मदद की थी और खाते में देवेंद्र ने अपना मोबाईल नंबर लिंक करा लिया था। आरोपी ने प्रार्थी के अनपढ़ होने का फायदा उठाकर उसके एटीएम कार्ड को अपने पास रख लिया था। प्रार्थी को रुपए की आवश्यकता होने पर रुपए निकालने के लिए आरोपी द्वारा टालमटोल करने के बाद प्रार्थी ने बैंक जाकर पता किया तो उसके खाते में रखे 1 लाख 62 हजार रूपए को एटीएम से निकाल लिया है करके पता चला।
इस दौरान प्रार्थी का एटीएम कार्ड आरोपी देवेंद्र मरकाम के पास था। जिसने उक्त रूपयों को चोरी से निकाल लिया गया है। प्रार्थी कांति यादव की रिपोर्ट पर थाना कोण्डागांव में 54 22 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले की तत्काल पतासाजी करते हुए आरोपी देवेंद्र के घर में जाकर विवेचक सब इंस्पेक्टर कैलाश केसरवानी के द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना अपराध कबूल किया। पुलिस के द्वारा आरोपी के कब्जे से चोरी के रुपयों से खरीदी गई मोटरसाइकिल पल्सर व कांति यादव का एटीएम कार्ड जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।