कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 12 फरवरी। पीएलसी समूह का प्रशिक्षण कार्यशाला में आयोजन किया गया। इसके तहत सौ दिवसीय भाषा एवं गणितीय कौशल विकास योजना अंतर्गत जिला पीएलसी समूह का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन जिला समन्वयक कार्यालय और नीति आयोग पीरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बीआरसी भवन में रखा गया था।
मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेन्द्र ठाकुर ने बताया कि इस कार्यशाला में नवीन शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा करते हुए कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों में भाषा की गुणवत्ता और गणितीय अवधारणाओं की समझ विकसित करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
इसके साथ ही एफएलएन शिक्षा में गुणवत्ता कैसे लाये पर चर्चा परिचर्चा किया गया। यह प्रशिक्षण जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल जिला मिशन समन्वयक महेंद्र पांडेय, सहायक परियोजना समन्वयक रूपसिंह सलाम, जिला समन्वयक चंद्रभान पाल, जिला नोडल हीरा लाल चुरेंद्र के मार्गदर्शन में परिमल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर प्रदीप कुमार राव, गांधी फेलो सचिन निंबार्ते, हरिओम चौरसिया द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।