कोण्डागांव

ट्रेलर पलटने से केशकाल घाट 10 घंटे रहा जाम
12-Feb-2022 2:59 PM
ट्रेलर पलटने से केशकाल घाट 10 घंटे रहा जाम

हफ्ते भर में तीसरी बार गाड़ी पलटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 12 फरवरी।
केशकाल घाट के तीसरे मोड़ पर शाम को रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गई है, जिसके चलते केशकाल घाट में 10 घण्टे जाम की स्थिति बनी रही है।  घटना की जानकारी लगते ही केशकाल एसडीओपी, थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच कर यातायात बहाल करने में जुट गए हैं। पूरी रात कड़ी मशक्कत करने उपरांत सुबह-सुबह पलटी हुई ट्रेलर को उठाया गया।
ज्ञात हो कि विगत 1 सप्ताह में तीसरी बार एक ही जगह पर गाड़ी पलटने की घटना सामने आई है, जिसके चलते घाट में आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है।

केशकाल घाट के मोड़ पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं, जिसके कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है। बीती रात भी जाम लगने से घण्टे से दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे हुए थे, जिसमें ट्रक, यात्री बस समेत अन्य वाहन फंसे थे। जाम के चलते बसों में यात्रा करने वाले सवारियों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है, चूंकि केशकाल घाट में पानी, बिजली, शौचालय समेत किसी भी प्रकार की सुविधा न होने के चलते विशेष तौर पर महिलाओं को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इस बारे में जाम में फंसे महिंद्रा बस के चालक इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जर्जर सडक़ और बड़े-बड़े गड्ढों के कारण दूसरे वाहन से टकराने से बस का कांच टूट गया है, इसी के साथ बस में बैठे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों को रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डा सहित अन्य जगहों पर समय पर पहुंचना रहता है, लेकिन इन दुर्घटनाओं के चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हम मांग करते हैं कि जल्द ही इस मार्ग का मरम्मत करवाया जाए।

केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को उठाने के स्थानीय क्रेन को बुलाया गया है, लेकिन जिस जगह पर ट्रेलर पलटा है, उसी स्थान पर एक और भारी-भरकम ट्रक फंसा हुआ है जिसके चलते वाहनों को आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर से वाहनों का आवागमन जारी है, हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर घाट में आवागमन सुचारू रूप से बहाल किया जाए।
 


अन्य पोस्ट