कोण्डागांव

कोण्डागांव, 11 फरवरी। पुलिस ने अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर पीडि़ता से 95 हजार नगदी रकम और सोने के जेवरात लेकर अपहरण करने वाले अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया।
पीडि़ता ने थाना कोण्डागांव आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि जून-जुलाई में इंस्टाग्राम में एक लडक़े के नाम के प्रोफाईल से फैं्रड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करके इंस्टाग्राम से बात करती थी। लडक़े ने मोबाईल में बात करके प्यार का नाटक करके वीडियो कॉल में बात कर पीडि़ता का अश्लील वीडियो और फोटो बना लिया और पीडि़ता को फोन करके नग्न फोटो पीडि़ता के परिवार वाले को दिखाकर वायरल करने की धमकी देकर 9 हजार रूपए ले लिये। कुछ दिन बाद सोना चांदी लेकर मिलने बुलाया, जहां पीडि़ता के गहने लेकर डरा धमका कर जबरदस्ती कार में बैठा कर ले जा रहा था। बाद में कुछ दूर ले जाकर छोड़ दिया और जेवरात को ले गया।
आरोपी युवक के खिलाफ धारा 363, 354 (क), 354 (ख) 509 बी, 384 भा.द वि. पॉक्सो एक्ट की धारा 12 कायम कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान नाबालिग आरोपी के मेमोरेण्डम के आधार पर दो सोने का अंगूठी, झुमका, मंगलसूत्र और चांदी के चार बिछिया को पेश करने पर जब्त किया गया है। विवेचना में नाबालिग आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाए पर 10 फरवरी को किशोर न्याय बोर्ड कोण्डागांव में पेश किया गया है।