कोण्डागांव
नगर में बन रहे घड़ी चौक, बंधा तालाब की आकस्मिक निरीक्षण
05-Feb-2022 10:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 फरवरी। नगर में नवीन बस स्टैंड, घड़ी चौक, बंधा तालाब नवीन निर्माण कार्य में कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने नगर 4 फरवरी को आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने बस स्टैंड के समीप बनाए जा रहे घड़ी चौक में घड़ी की स्थापना के कार्य का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने कार्य की प्रगति को देखते हुए इसके निर्माण में गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके पश्चात उन्होंने बांधा तालाब में किए जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों का जायजा लेते हुए निर्माण में आ रही दिक्कतों के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही इससे संबंध समाधान के आदेश दिए। इसके पश्चात उन्होंने नवीन बस स्टैंड के निर्माण कार्यों का भी अवलोकन किया। इस दौरान नगर पालिका सीएमओ सूरज सिदार और अन्य नगर पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


