कोण्डागांव

स्टापडेम शटर गेट चोरी, आरोपी गिरफ्तार
29-Jan-2022 8:55 PM
स्टापडेम शटर गेट चोरी, आरोपी गिरफ्तार

कोण्डागांव, 29 जनवरी। स्टापडेम में लगे लोहे की शटर गेट चोरी कर आरोपियों ने ओडिशा निवासी कबाड़ी को बेच दिया गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर 2 शटर जब्त किया गया। पुलिस के अनुसार प्राथियां राधाबाई नाग (44) दण्डवन पटेलपारा, सरपंच ग्राम पंचायत लभा थाना माकड़ी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक नवंबर 2021 को मारागांव के अनतराम नेताम, नारायण नेताम के द्वारा मारागांव, दण्डवन के मध्य नारंगी नदी में बना स्टॉप डेम में लगे लोहे का 25 शटर गेट, 40 किलो के भाव से 45 हजार रुपए को चोरी करके निकाल कर वह अपने घर ले गया। इसके बाद वह आरोपी जयन्त सरकार कबाड़ीवाला ग्राम तुरूडीही जिला नबरंगपुर निवासी ओडिशा को बेच दिया।

इस प्रकरण में थाना माकड़ी से टीम गठित कर आरोपी जयन्त सरकार को मुखबिर सूचना पर उसके घर में जाकर घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जहां चोरी की गई दो लोहे का शटर कीमती 880 रुपए को पुलिस ने जब्त किया।

आरोपी जयंत सरकार को 29 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायालय कोण्डागांव के समक्ष पेश किया गया। तत्पश्चात जयन्त सरकार को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। उक्त कार्रवाई मेें थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र क्ंततव, सउनि राकेश, भोयर, और स्टॉप टीम का सराहनीय रहा।


अन्य पोस्ट