कोण्डागांव

स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप, जांच व कर्मियों को हटाने के आदेश
19-Jan-2022 9:09 PM
स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप, जांच व कर्मियों को हटाने के आदेश

कोण्डागांव, 19 जनवरी। जिला अतंर्गत बोटिकनेरा के पंचायत सचिव कमलु राम पोयम ने दहिकोंगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। जिस पर सीएमएचओ डॉ. टी.आर कुंवर ने मामले की जांच करने व साथ ही दहिकोंगा के स्वास्थ्य कर्मियों को हटाने के आदेश दिए।

कमलू राम ने आरोप लगाते बताया कि अपनी पत्नी सन्मति पोयम की तीसरी डिलीवरी के लिए दहिकोंगा के अस्पताल पहुंचे, जहां पर किसी भी डॉक्टर व अन्य स्टॉफ की उपस्थिति नहीं पाए जाने पर डेढ़ घण्टे बाद बड़ेबंजोड़ा से स्टाफ सुनीता नाग को बुलवाया गया। जहां सुनीता नाग ने डिलीवरी की समस्या को देखते हुए जिला अस्पताल आरएनटी ले जाने को कहा। कमलू राम द्वारा अपनी पत्नी को कोण्डागांव के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां नवजात शिशु को मृत घोषित कर दिया गया।  

पंचायत सचिव कमलु राम के स्वा. कर्मचारियों की लापरवाही के आरोप पर सीएमएचओ डॉ. टी.आर कुंवर ने मामले की जांच करने व साथ ही दहिकोंगा के स्वास्थ्य कर्मियों को हटाने के आदेश दिए।


अन्य पोस्ट