कोण्डागांव
कोण्डागांव, 16 जनवरी। जिले अंतर्गत कोविड-19 पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के कारण को देखते हुए कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के द्वारा आदेश जारी कर एहतियात के तौर पर जिले के सभी स्कूल व छात्रावासों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए कलेक्टर ने प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, आदेश जारी किया गया है। इसके तहत अब जिले के समस्त शासकीय व अशासकीय शिक्षण संस्थान के तहत इनमें अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के आश्रम-छात्रावास, आँगनबाड़ी केन्द्र, लाइब्रेरी व कोचिंग संस्थान आगामी आदेश तक बंद करने को कहा गया है। इन कक्षाओं का संचालन अब ऑनलाईन माध्यम से किया जायेगा। कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को स्कूल परिसर में कोविड गाईड लाईन व फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वैक्सीनेशन लगाए जाएगा।
कोविड गाइड लाइन के अनुसार, समस्त शासकीय कार्यालय के अंतर्गत कार्यरत तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की एक तिहाई मौजूदगी व शेष कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम पद्धति से कार्य करेंगे। शासकीय कार्यालय में आम जनता का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा परन्तु सभी कार्यालय प्रमुख को आम जनता द्वारा प्रस्तुत आवेदन को कार्यालय के बाहर लेने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करना होगा व प्राप्त आवेदन पत्रों का समया विधि पर निराकरण भी करना होगा, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके अनुसार निजी संस्था वं केन्द्र शासित कार्यालय जैसे बैंक, डाकघर, बीमा, फायनेंस कंपनी आदि में भी न्यूनतम मौजूदगी सुनिश्चित रहेगी, आवश्यकतानुसार वर्क फ्रॉम होम पद्धति से कार्य करवाया जाएगा। कोण्डागांव जिला अंतर्गत के सभी साप्ताहिक हाट-बाजार व डेली मार्केट में दुकान, पसरा लगाने की व्यवस्था को फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ ही करवाया जाएगा।


