कोण्डागांव

स्काउट्स व गाइड्स ने मनाया सेना दिवस
15-Jan-2022 10:17 PM
स्काउट्स व गाइड्स ने मनाया सेना दिवस

कोण्डागांव, 15 जनवरी। विकास खण्ड कोण्डागांव अंतर्गत बड़ेबेंदरी में संचालित शासकीय प्राथमिक शाला मुरारीपारा में 15 जनवरी को सेना दिवस कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर कब-बुलबुल को सेना दिवस मनाए जाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

जानकारी अनुसार, शासकीय प्राथमिक शाला मुरारी पारा में कब बुलबुल टीम ने जिला आयुक्त स्काउट्स व गाइड्स के निर्देश पर 75वां सेना दिवस मनाया। इस अवसर पर कब मास्टर पवन कुमार साहू के नेतृत्व में अमर शहीदों के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित की गई।


अन्य पोस्ट