कोण्डागांव

स्कूल बच्चों को दी यातायात नियमों की जानकारी
15-Jan-2022 7:15 PM
स्कूल बच्चों को दी यातायात नियमों की जानकारी

कोण्डागांव, 15 जनवरी। विकासखंड कोंडागांव अंतर्गत मर्दापाल-कोण्डागांव पहुंच मार्ग के गोलावंड गांव में संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में यातायात पुलिस विभाग के माध्यम से 13 जनवरी को यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में यातायात पुलिस शाखा प्रभारी टीआई रोहित कुमार बंजारे व अन्य स्टाफ के माध्यम से तेज गति में वाहन न चलाने, हेलमेट लगाकर वाहन चलाने, सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने, नशे में वाहन न चलाने, यातायात नियमों का उल्लंघन न करने समेत अन्य जानकारी दी गई।

जिला के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के आदेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के निर्देशन व उप पुलिस अधीक्षक डॉ. भुवनेश्वरी पैकरा के मार्गदर्शन में नेशनल हाईवे में क्रमांक 30 और अन्य सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास करने के तहत कोण्डागांव के शासकीय उमावि गोलावंड में स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से निम्न जानकारी दिए गए। तीव्र गति से वाहन न चलाये, हेलमेट लगाकर वाहन चलाये, सीटबेल्ट लगाकर वाहन चलाये, नशे की हालत में वाहन न चलाये, यातायात नियमों का उल्लंघन न करें, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग न करे, यातायात सांकेतिक चिन्हों के बारे में जानकारी, सडक़ दुर्घटना में हुई मौतों के बारे में जानकारी, सडक़ की पहचान, नाबालिक बच्चे वाहन न चलाये, मोटर साइकल में तीन सवारी न बैठे, आदि के बारे में जानकारी दिए गए।  आरसी, ड्रायविंग लायसेंस, वाहन का बीमा, परमिट आदि संबंधित सभी दस्तावेज पूर्ण रखने के बारे में सभी स्कूली बच्चों को जानकारी देकर जागरूक किया गया।
 


अन्य पोस्ट