कोण्डागांव

स्वच्छता को लेकर पालिका में जीरो वेस्ट कार्यक्रम
14-Jan-2022 4:39 PM
स्वच्छता को लेकर पालिका में जीरो वेस्ट कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 14 जनवरी।
नगर पालिका कार्यालय में 13 जनवरी को जीरो वेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुंवर पटेल, सीएमओ अधिकारी सूरज सिदार, पालिका इंजीनियर संजय मार्कण्डे, स्वच्छता जिला समन्वयक रिया तिवारी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण के अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही स्वच्छ टेक्नोलॉजी चैलेंज स्वच्छता एप निदान 1100 के बारे में भी जानकारी दिया गया। जानकारी अनुसार, नगर पालिका में आयोजित जीरो वेस्ट कार्यक्रम के तहत जागरूक कार्यक्रम चलाया गया। इसके तहत स्वच्छता दीदियों को दोना पत्तल बना कर इसे उपयोग करने और प्लास्टिक के उपयोग का बहिष्कार करने के लिए प्रेरित किया गया।

कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका के माध्यम से लगातार बिना मास्क के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत 10 व 11 जनवरी को 30 लोगों से 3 हजार रुपए का जुर्माना किया गया, और मास्क पहन कर घर से निकलने की समझाइश दी गई। इस दौरान नगर पालिका के संतोष साहू, दिनेश साहू, राम पांडे, दयाशंकर साहू, सुखदेव, पिलेश सहित अन्य स्वच्छता कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट