कोण्डागांव

अंतरराष्ट्रीय कराटे में कोंडागांव के खिलाडिय़ों ने जीते 4 स्वर्ण, 2 रजत, 3 कांस्य
11-Jan-2022 10:12 PM
अंतरराष्ट्रीय कराटे में कोंडागांव के खिलाडिय़ों ने जीते 4 स्वर्ण, 2 रजत, 3 कांस्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 11 जनवरी।
जिले के खिलाडिय़ों ने विशाखापट्टनम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जिला ही नहीं छत्तीसगढ़ राज्य को गौरवान्वित किया।

विशाखापट्टनम में 8 और 9 जनवरी को आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों सहित भूटान, नेपाल, बांग्लादेश के खिलाडिय़ों ने भी हिस्सा लिया। कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष आयोजित उक्त प्रतियोगिता में अन्य देशों के खिलाड़ी अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा पाए । प्रतियोगिता कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए संपन्न करवाया गया। बस्तर संभाग के कराटे खिलाडिय़ों ने भी हिस्सा लेकर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर पदकों पर कब्जा जमाया।

प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षक फिल्म जगत के स्टार सुमन तलवार गब्बर इज बैक फेम थे। उन्होंने सभी निर्णायक प्रशिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही सभी कराटे खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए मंच से नीचे आकर उनके साथ फोटो भी खींचवाई।

प्रतियोगिता में बस्तर के खिलाड़ी अनीता पोडियम, हिमानी ओटे, अनीश वेको, हर्षवर्धन झाड़ी, निकेत भगत, तंकेश्वर बेसरा, अभिषेक कावड़े ओम नाग, संदीप डोंगा, धनेश्वर शोरी, भाग्य कुमार दगड़ा मांझी, ज्वाला सिंह ठाकुर, लक्ष्मी नारायण कश्यप आदि ने छत्तीसगढ़ शोतोकान कराते डो एसोसिएशन के अध्यक्ष व मुख्य प्रशिक्षक सरजीत सिंह बख्शी और टीम मैनेजर विजेंद्र नाथ ठाकुर के मार्गदर्शन में टूर्नामेंट में खेलते हुए मेडल प्राप्त किए। प्रतियोगिता में मुख्य प्रशिक्षक सरजीत सिंह बख्शी ने ़18 वर्ष के ऊपर काता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया, वहीं अन्य खिलाड़ी अनीश वेको, 55 किलोग्राम फाइट में गोल्ड मेडल, अनिता पोडियम ़40 किलोग्राम फाइट में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

ज्वाला सिंह ठाकुर ़18 वर्ष काता में सिल्वर मेडल, वही अन्य धनेश्वर शोरी 50 किलोग्राम फाइट में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। वहीं अन्य खिलाड़ी ओम नाग.53 किग्रा. अभिषेक कावड़े .56 कि. टंकेश्वर बेसरा .66 कि. फाइट में ब्रोंज मेडल प्राप्त कर बस्तर जिले का नाम रोशन किया । सभी विजयी खिलाडिय़ों को बस्तर अंचल के कराटे प्रशिक्षक और खिलाडिय़ों ने अपनी शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट