कोण्डागांव

दोपहर तक कोण्डागांव में 11 हजार से अधिक को कोरोना टीका
09-Jan-2022 9:27 PM
दोपहर तक कोण्डागांव में 11 हजार से अधिक को कोरोना टीका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 9 जनवरी।
जिला पंचायत के उप संचालक बीआर मोरे के द्वारा लगातार टीकाकरण की स्थिति और डाटा सेंटर निगरानी रखा जा रहा है।
 
लगातार टीम द्वारा टीकाकरण का कार्य घर-घर जाकर किया जा रहा हैं। इसके लिए बिहान स्व सहायता समूह की महिलाएं टीकाकरण में सहयोग देते हुए लोगों को टीकाकरण केंद्र तक लाने का कार्य कर रही है। जिला में दोपहर 2 बजे तक की बात करें तो कुल 11 हजार 70 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका हैं।

इसमें जनपद पंचायत कोण्डागांव में 3 हजार 676 लोगों को नगर पालिका में 271 लोगों, जनपद पंचायत केशकाल में 2 हजार 111 और नगर पंचायत में 55 लोगों, जनपद पंचायत फरसगांव में 1 हजार 338 लोगों व नगर पंचायत में 23 लोगों, जनपद पंचायत बड़ेराजपुर में 1 हजार 385 लोगों और जनपद पंचायत माकड़ी में 2 हजार 211 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।


अन्य पोस्ट