कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 9 जनवरी। आज कोण्डागांव जिले की विश्रामपुरी पुलिस ने बच्चों के आपसी विवाद में बुजुर्ग की हत्या के आरोप में पड़ोसी को चंद घंटे में गिरफ्तार किया है। मामले की एफआईआर दर्ज किए जाने के कुछ ही घंटे के बाद आरोपी को उसके ही गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी हत्यारा न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, 9 जनवरी को बोहार गोहन गांव निवासी सोहनलाल नेताम (28) ने विश्रामपुरी थाना ने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 8 जनवरी की शाम बच्चों के विवाद पर उनके पड़ोसी आरोपी सोनाराम नेताम ने उसके पिता धनीराम नेताम की बांस के डंडे से मारपीट की, जिससे उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, और सुबह उनकी मृत्यु हो गई।
शिकायत पर पुलिस ने सोनाराम नेताम (42) को उनके गांव बोहार गुहान से गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में थाना प्रभारी विश्रामपुरी टीआई रविशंकर ध्रुव, उपनिरीक्षक प्रेम शंकर ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार साहू, रूपेश कुमार सोम और प्रधान आरक्षक संत राम नायक का योगदान रहा।


