कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 8 जनवरी। विकास खण्ड कोण्डागांव के शाउप्रा शाला मड़ानार को नवाचारी गतिविधि, स्वच्छता, प्रिंटरिच वातावरण, हैप्पीनेस स्कूल, पूर्व व्यवसायिक शिक्षा, मुस्कान पुस्तकालय, बाल सांसद की सक्रियता, बागवानी, खेलगढिय़ा में बेहतर प्रदर्शन के लिए उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में सम्मानित किया गया।
शाला से मिले जानकारी अनुसार, जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान बस्तर के माध्यम से कोण्डागांव एवं बस्तर जिला क्षेत्र अंतर्गत उत्कृष्ट विद्यालयों को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह सह शिक्षाउन्मुखीकरण कार्यक्रम 7 जनवरी को बस्तर डाइट में आयोजित की गई। यहां विकासखंड कोण्डागांव के शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मड़ानार को बस्तर प्राधिकरण अध्यक्ष व विधायक लखेश्वर बघेल, संयुक्त संचालक समग्र शिक्षा हेमंत उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान, अध्यक्षता प्राचार्य डाइट डॉ. सुषमा झा, प्राध्यापक डॉ स्टेलिंग जान के माध्यम से स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।
बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत चिरायु टीम के माध्यम से शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मड़ानार में स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया। यहां 30 प्रकार के रोगों का परीक्षण किया गया।
जांच के दौरान बच्चों में किसी भी प्रकार का गंभीर रोग नहीं मिले। कुछ बच्चों के त्वचा में मौसमी संबंधी रोग के लक्षण दिखे, जिसके उपचार मौके पर ही किए गए। चिरायु टीम ने अब तक 100 से अधिक हृदय रोग संबंधी, 50 कटे फटे होठ, 70 से अधिक बच्चों का हड्डी संबंधी रोगों का सर्जिकल इलाज करवाया जा चुका है। आज के स्वास्थ्य परीक्षण दौरान डॉ. आशीष मसीह, साधना नेताम, कुमारी पांडे, शिक्षिका आरती बेर और शिवचरण साहू मौजूद रहे।


