कोण्डागांव

उत्कृष्ट शालाओं के रूप में प्राथमिक शाला डिपोपारा सम्मानित
08-Jan-2022 9:20 PM
उत्कृष्ट शालाओं के रूप में प्राथमिक शाला डिपोपारा सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 8 जनवरी।
विकासखण्ड कोण्डागांव के संकुल केंद्र तहसील पारा अंतर्गत संचालित प्राथमिक शाला डिपोपारा उत्कृष्ट शालाओं के रूप में सम्मानित हुआ। यह सम्मान बस्तर जिला के बस्तर डाइट में आयोजित शिक्षा उन्मुख कार्यक्रम के समापन समारोह के दौरान 7 जनवरी को दिया गया। सम्मान कार्यक्रम में मुख्य रूप से बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल और जगदलपुर के संयुक्त संचालक हेमंत उपाध्याय मुख्य रूप से मौजूद रहे। वहीं प्राथमिक शाला डिपोपारा को सम्मान दिए जाने के दौरान संकुल स्त्रोत समन्वयक शीतल कोर्राम, डिपोपारा स्कूल प्रधान पाठक अनिता नेताम, हिना कश्यप मौजूद रहे।

जिला प्रशिक्षण संस्थान बस्तर के माध्यम से, बस्तर जिला अंतर्गत शामिल उत्कृष्ट शालाओं को सम्मानित करने के लिए बस्तर डाइट में 7 जनवरी को सम्मान समारोह सह शिक्षा उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित की गई। इसमें प्रत्येक विकास खण्ड के एक प्राथमिक व एक माध्यमिक शाला को डाइट के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

डाइट प्राचार्य डॉ. सुष्मा ने बताया कि, प्रत्येक संकुल स्त्रोत समन्वयक की डाइट के अकादमिक द्वारा कार्यशाला के माध्यम से चयन प्रक्रिया कैसी हो सकती है, विभिन्न शालाओं का परीक्ष्ण विकास खण्डवार किया गया। तत्पश्चात चयनित शालाओं को सम्मान कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में 2 जिलों के 24 शालाओं के संकुल समन्वयक, बीआरसी और इस विकासखंड में शिक्षा अधिकारियों को सम्मानित किया गया। मौके पर डाइट बस्तर के राजेन्द्र जोशी, अकादमिक संचालक डॉ. स्टेनली जॉन, सुभाष श्रीवास्तव, नीता मंडल, चंद्रकांत पाणिग्रही, डाइट के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट