कोण्डागांव
कोण्डागांव, 8 जनवरी। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने 7 जनवरी की देर शाम कोण्डागांव जिला पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण कर लिया है।
ज्ञात हो कि दिव्यांग पटेल 2014 बैच के आईपीएस ऑफिसर है। उन्होंने कोण्डागांव जिला के तेरहवें पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण किया है। इसके पूर्व वे बीजापुर, बेमेतरा और महासमुंद जिला में बतौर पुलिस अधीक्षक रह चुके हंै। श्री पटेल ने पद ग्रहण करते ही जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राजपत्रित पुलिस अधिकारी व अन्य अधिकारियों से मुलाकात कर जिले में चल रहे वर्तमान गतिविधियों के संबंध में विस्तृत चर्चा किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस, प्रशासन, पत्रकार, गणमान्य नागरिक व अन्य सभी से बेहतर समन्वय स्थापित कर अच्छे से अच्छा कार्य करेंगे।पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के अनुसार, जिला में नक्सल उन्मूलन और सामान्य पुलिसिंग दोनो की आवश्यकता है।
यहां नक्सलवाद के उन्मूलन के साथ साथ सामान्य जनता के लिए पुलिसिंग के तौर पर भी बहुत अच्छा कार्य करने का अवसर है। यहां वे अपने सर्वोत्तम कर्तव्यनिष्ठा से अच्छे से अच्छा कार्य करेंगे जिससे जिले की जनता पुलिस के होने से अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके।


