कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 8 जनवरी। भारतीय अर्थव्यवस्था में पशुपालन के महत्व को देखते हुए भारत सरकार के माध्यम से अब खेती फसलों के साथ पशुपालन के लिए भी किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने का निर्णय लिया गया है। जिसके परिपालन में कोण्डागांव जिले में 15 नवंबर 2021 से 15 फरवरी 2022 तक विशेष किसान क्रेडिट कार्ड अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप दुधारू गाय, भैंस, बकरी तथा मुर्गियों का पालन करने वाले पशुपालकों को अब उनकी पुनरावर्ती खर्चों जैसे दाना, चारा, बीमा इत्यादि हेतु एक प्रतिशत ब्याज दर पर लोन दिए जाएंगे। जिससे पशुपालकों द्वारा पशुपालन को आजीविका का मुख्य स्रोत बनाया जा सके।
निर्धारित समय सीमा में अधिक से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाने हेतु कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा लीड बैंक अधिकारियों तथा उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं को निर्देश देते हुए कलेक्टर ने प्रति शुक्रवार जिला स्तरीय शिविर आयोजित कर जिले के सभी पशुपालकों हेतु किसान क्रेडिट कार्ड निर्माण करने के निर्देश दिए गए हैं। इस हेतु पशु चिकित्सा विभाग द्वारा सभी पशुपालकों से अपील की गई है कि वे सभी अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय, पशु औषधालय अथवा कृत्रिम गर्भाधान केंद्र से संपर्क कर जल्द से जल्द अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु आवेदन करें ताकि उन्हें शासन द्वारा प्रदान की जा रही न्यूनतम दर पर लोन प्राप्त कराया जा सके एवं उन्हें आर्थिक लाभ प्राप्त हो।


