कोण्डागांव
कोण्डागांव, 7 जनवरी। कार्यालय रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार आज सुबह साढ़े दस बजे से शाम तीन बजे तक जिला रोजगार कार्यालय लाईवलीहुड कॉलेज डोंगरीपारा कोण्डागांव में रोजगार मेले का आयोजन किया जाना था। इस रोजगार मेले हेतु ऑरियन एजेक्शनल सोसाईटी कोलकता द्वारा 10 पदों पर बेरोजगार युवाओं की भर्ती की गई । जिसमें प्रशिक्षक जनरल ड्यूटी असिसटेंट के दो प्रशिक्षक रिटेल सेल्स एसोसिएट के दो प्रशिक्षक फिल्ड टेक्नीशियन कम्प्यूटिंग पेरीफेरल्स के दो सेन्टर मैनेजर के एक मोबिलाईजर दो एवं काऊंसलर एक पदों पर रोजगार प्रदान किए गए।
इस मेले में 12 वीं उत्तीर्ण, कम्प्यूटर साईंस में डिप्लोमा, आईटीआई डिप्लोमा, स्नातक उत्तीर्ण युवाओं के लिए रोजगार के अवसर दिए गए हैं। रोजगार मेले में रोजगार प्राप्ति हेतु इच्छुक अभ्यार्थी कोरोनाकाल प्रारंभ होने के वजह से सात जनवरी के रोजगार मेला को आगामी दिनांक तक स्थगित की गई है रोजगार मेला की तिथि घोषित प्राप्त होने पर अभ्यार्थीयों को सूचित की जाएगी ज्ञात हो कि सभी अभ्यर्थियों को कोविड.19 के सभी प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन करना होगा।


