कोण्डागांव

बच्चों के पढऩे और गणित में दक्ष बनाने पर जोर, कोण्डागांव में शुरू हुआ प्रशिक्षण
07-Jan-2022 9:14 PM
बच्चों के पढऩे और गणित में दक्ष बनाने पर जोर, कोण्डागांव में शुरू हुआ प्रशिक्षण

कोण्डागांव, 7 जनवरी। कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों के बुनियादी साक्षरता और गणितीय कौशल के विकास के लिए नवा जतन कार्यक्रम शुरू किया गया हैं। इस प्रशिक्षण के तहत कोण्डागांव के खण्ड स्त्रोत समन्वयक कार्यालय में विकास खण्ड के समस्त संकुल समन्वयकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया हैं। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में कुल 66 संकुल समन्वयक व 6 पीएलसी शामिल हुए।

जानकारी अनुसार, सिंतबर में किए गए बेसलाइन आकलन के आधार पर ही नवा जतन कार्यक्रम तैयार किया गया है। सौ दिनी रीडिंग कैम्पेन और नवा जतन कार्यक्रम अलग नही है। नवा जतन कार्यक्रम को लेकर एसआईआरटी द्वारा वेबिनार का आयोजन किया गया। इसमें नवा जतन के विभिन्न बिन्दुओं पर प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। वही कार्यक्रम से जुड़े शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किए। नवा जतन के जरिए कोरोना काल में बच्चों को हुए लर्निंग लॉस की भरपाई करते हुए वर्तमान कक्षा स्तर से पिछड़े हुए बच्चों को उपचारात्मक शिक्षा दी जा रही है।


अन्य पोस्ट