कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 जनवरी। जिले अतंर्गत कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर पर्यटकों के लिए बनाए जा रहे लिमदरहा मिडवे रिसॉर्ट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों से चर्चा करते हुए रिसॉर्ट के आस पास लोगों के घुमने, बैठने तथा रूकने के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए साथ ही रिसॉर्ट के समीप बन रहे फूडपार्क पहुंच दुकानों के आस पास पार्किंग, गार्डन, शौचालय निर्माण को देखा।
इस दौरान उन्होंने रेस्टोरेंट के समीप प्रोटेक्शन वाल के निर्माण तथा बर्ड सेंचुरी के अवलोकन हेतु पर्यटकों के लिए व्यवस्था करने तथा लैण्ड स्कैपिंग, लाईटिंग की व्यवस्था करने को कहा। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि झील के चारों ओर लोगों के भ्रमण हेतु मोटरबोट व आवागमन हेतु सडक़ों का निर्माण किया जा रहा है। जिससे प्रकृति प्रेमी नजदीक से प्रकृति का आनंद ले सके। इसके बाद वे रिसॉर्ट के निर्माणाधीन कॉटेज पहुंचे जहां अधिकारियों द्वारा बताया गया कि कॉटेज के समीप तक झील का पानी पहुंचेगा तथा झील में पर्यटकों के घुमने हेतु रूर्बन मिशन की ओर से मोटर बोट उपलब्द कराए जा रहे है। जिसके माध्यम से आस पास के ग्रामीण युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा साथ ही पर्यटक भी मनोरम दृश्यों तथा नौका विहार का आनंद ले सकेंगे। इसके अतिरिक्त अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में केवल एक कॉटेज का निर्माण किया गया है। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता आरईएस अरूण शर्मा, एसडीओ सचिन मिश्रा, एसडीओ केशकाल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि सात करोड़ के लागत से बन रहे मिडवे रिसॉर्ट के बन जाने से जिले को पर्यटन मानचित्र में एक विशेष स्थान प्राप्त होगा। इस रिसॉर्ट में राष्ट्रीय राजमार्ग से आने जाने वाले लोगों को रूकने तथा स्वल्पाहार की व्यवस्था होगी। जहां फूड पार्क तथा मनोरंजन हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
यहां रिसॉर्ट बनने से आस-पास के ग्रामीण युवाओं हेतु नवीन रोजगार के साधन विकसित होंगे साथ ही लोगों को प्राकृतिक सौंदर्य के विहंगम दृश्यों का भी आनंद प्राप्त होगा। इस रिसॉर्ट में वर्तमान में रेस्टोरेंट एवं व्यवसायिक काम्प्लैक्स का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। इस माह के अंत तक मिडवे का संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा।


