कोण्डागांव
ग्रामीणों को 15 दिनों से नहीं मिल पा रहा पानी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 6 जनवरी। केशकाल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बहीगांव ने 7-8 वर्षों से बिजली के बिल का भुगतान नहीं किया है, जिसके चलते विद्युत विभाग ने बिजली की सप्लाई ही बंद कर दी है। बताया जा रहा है कि पंचायत द्वारा 9 लाख रुपए से भी अधिक राशि बकाया रखी गयी है। अब विद्युत सप्लाई बंद होने के कारण ग्रामवासियों को नल जल योजना के तहत मिलने वाला पानी भी नहीं मिल पा रहा है, ऐसे में ग्रामीणों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है।
बहीगांव के मंडलीपारा निवासी महिला बसंती मरकाम ने बताया कि विगत 15 दिनों से हमारे घर के नल में पानी नहीं आ रहा है, जिसके कारण हमको पीने, कपड़े धोने समेत अन्य सभी कार्यों में काफी परेशानी हो रही है। हम हर महीने नल का बिल भी भुगतान करते हैं, लेकिन पंचायत वालों की लापरवाही के कारण हमें पानी नहीं मिल रहा है। हमारे मोहल्ले में एकमात्र सौर ऊर्जा से चलने वाला नल है जो कुछ ही घण्टों में बंद हो जाता है। ऐसे में पूरे मोहल्ले को पानी की आपूर्ति भी नहीं हो पाती है।
इस बारे में वर्तमान सरपंच खेमसिंह नेताम ने बताया कि विगत 7-8 वर्षों से पंचायत द्वारा बिजली के बिल का भुगतान नहीं करने के कारण बिजली विभाग द्वारा नल जल हेतु दिए गए विद्युत की सप्लाई बंद कर दी गयी है। इसके लिए हमने विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात भी किया, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है। अब हम विधायक से मिल कर इस समस्या से अवगत करवाएंगे, और उनसे निवेदन करेंगे कि बिल का भुगतान करने में हमारी सहायता करें।


