कोण्डागांव

छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार
06-Jan-2022 9:49 PM
छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

कोण्डागांव, 6 जनवरी। छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी  ने 3 जनवरी को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका परिचय कोकोड़ी निवासी तोमेश्वर मण्डावी के साथ दो महिने पूर्व हुआ था। तोमेश्वर से उसके मोबाईल नंबर में बातचीत करते थे। तोमेश्वर एक जनवरी को साढ़े दस बजे करीब फोन करके बोला कि मंै आपके गांव में खड़ा हंू, बोलने से पीडि़ता मिलने गई। कुछ देर बातचीत करने के बाद तोमेश्वर ने तुझे पसंद करता हूं प्यार करता हूं कहते हुए छेडछाड़ किया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर जुर्म पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान आरोपी द्वारा अपराध घटित कारण पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट