कोण्डागांव

भाजपाईयों ने पंजाब के सीएम का पुतला फूंका
06-Jan-2022 9:15 PM
भाजपाईयों ने पंजाब के सीएम का पुतला फूंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 6 जनवरी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे में उनकी सुरक्षा में हुई चूक से भाजपा के कार्यकर्ताओं में रोष है। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते भाजपा कार्यालय के सामने पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी का पुतला दहन किया। इस दौरान नाराज कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ भी नारेबाजी की ।
विरोध प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने कहा कि पंजाब सरकार की लापरवाही से प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक हुई है। कांग्रेस को अपनी हार प्रदर्शित हो रही है ।

भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रशांत पात्र ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को साजिश करार दिया। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली पंजाब की कांग्रेस सरकार से सवाल किया कि राज्य की पुलिस ने क्या जानबूझकर प्रधानमंत्री के सुरक्षा दस्ते को झूठा आश्वासन दिया ।  कार्यकर्ताओं ने कहा कि बार बार जनता द्वारा कांग्रेस को अस्वीकार करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को देख कांग्रेस तिलमिला गई है ।

  इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष हेमकुंवर पटेल, उपाध्यक्ष जसकेतु उसेण्डी, मंडल अध्यक्ष जैनेन्द्र सिंह ठाकुर, दयाराम पटेल, लक्ष्मि ध्रुव, संजय मोदी, विनय राज, संजू गहलोत, अंजोरी नेताम, बन्टी नाग, प्रवीण जैन, गामा जायसवाल, धँसराज टण्डन, लखमू मौर्य, विकास दुआ, देवेंद्र मौर्य, यतीन्द्र सलाम, दिलावर कपाडिय़ा, गौरव ठाकुर, रौनक पटेल, विक्की पटेल, विश्वजीत, प्रकाश देवांगन, संतोष नाग, सुनील नेताम, व अन्य मौजूद रहे ।


अन्य पोस्ट