कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 6 जनवरी। राज्य शासन के आदेशानुसार नगर के समाजसेवी व जनसमुदाय की मूलभूत सेवाओं के प्रति सक्रिय व्यक्तियों को नगर पंचायत केशकाल द्वारा आदेश जारी कर 5 वरिष्ठ समाजसेवी नागरिक अग्रहित कुमेटी, मो.सलीम मेमन, मदन लाल सिंहा, रामसेवक वेदव्यास और कानमल जैन को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया।
इस मौके पर सीएमओ नामेश कावड़े ने जानकारी देते हुए कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए नगर पंचायत केशकाल ने तैयारी शुरू कर दी है। इस बार नगर के वरिष्ठ नागरिकों की स्वच्छता में उपस्थिति मायने रखेगी। स्वच्छता के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वालों की गिनती भी की जाएगी, जिसे देखते हुए जन-जन को स्वच्छता अभियान से जोडऩे के लिए नगर पंचायत केशकाल द्वारा ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। ये ब्रांड एंबेसडर शहर के लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करने का काम करेंगे, साथ ही ब्रांड एंबेसडर शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव देंगे। जिन पर नगर पंचायत अमल करेगा। फिलहाल यह तैयारी स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को दृष्टिगत रखते हुए किया गया है।


