कोण्डागांव

फेडरेशन के बैनर तले कर्मचारी-अधिकारी हो रहे हैं फिर से लामबंद, आंदोलन की बनी रणनीति
05-Jan-2022 9:39 PM
फेडरेशन के बैनर तले कर्मचारी-अधिकारी हो रहे हैं फिर से लामबंद, आंदोलन की बनी रणनीति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 जनवरी।
जिले के माकड़ी कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की बैठक संपन्न हुई। चार जनवरी को विकासखंड स्तरीय कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के तत्वावधान में दो सूत्रीय मांगों को लेकर विकासखंड के कर्मचारियों-अधिकारियों द्वारा बैठक कर रणनीति तैयार किया गया।

बैठक में जिला संयोजक नीलकंठ शार्दुल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के समस्त कर्मचारी अधिकारी अपनी मांगों को लेकर तैयार हो गए हैं। विगत वर्षों में फेडरेशन द्वारा कई बड़े आंदोलन किए गए, उनमें से फेडरेशन की बदौलत अनुकंपा नियुक्ति में जो वर्ष बंधन की विसंगति थी, वह आज समाप्त कर दी गई है। आज हम फिर से आंदोलन करने को बाध्य हुए हैं क्योंकि हमारी मांगे जायज है जो हमें मिलनी चाहिए।

छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ध्यान नहीं दे रही है, केंद्र से जो हमें डीए की मंहगाई भत्ता मिल रहा है उसमें 14 प्रतिशत पीछे चल रहे हैं यह आंकड़ा कोई छोटा नहीं है निश्चित रूप से प्रत्येक कर्मचारी को आठ से दस हजार रुपए का प्रतिमाह आर्थिक नुकसान हो रहा है । दूसरी मांग हमारी मुख्य रूप से गृह भाड़ा भत्ता है, जो सातवें वेतनमान के लागू होने के बाद भी उसमें किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं हुई है इसे मुख्य रूप से मांग पत्र में शामिल किया गया है इन मांगों को दृष्टिगत रखते हुए आगामी 12 तारीख को जिला के सभी पदाधिकारीगण द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा एवं आगामी दिनांक 28 एवं 29 जनवरी 2022 को दो दिवसीय आंदोलन पूरे छत्तीसगढ़ में किया जाएगा।

यह जानकारी छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के मीडिया प्रमुख श्रीराम कश्यप ने दी है।

 बीआरसी केंद्र मे संपन्न हुई बैठक में मुख्य रूप से ब्लॉक संयोजक रमेश प्रधान, सखाराम वटी, रमेश बाबू पटेरिया भुनेश्वर पुजारी, नाथूराम नेताम, रामदेव कौशिक, भगतराम नाग, भगवानदास कोसरिया, श्रीराम कश्यप, जय लाल पोयम, मनसाराम मरकाम, राजूराम शार्दुल बिरेन्द्र नेताम, मोहरधन सिंह ध्रुव, संतुराम प्रभाकर, अर्जुन सिंह मरकाम, चमरूराम पोयम, अमृतलाल साहू, शत्रुघ्न साहू, व गजेंद्र सिंह दमक मौजूद  थे ।


अन्य पोस्ट