कोण्डागांव
केशकाल, 4 जनवरी। सोमवार से 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है। इसी तारतम्य में केशकाल के शासकीय कन्या शाला, सुरडोंगर स्कूल समेत विकासखंड क्षेत्र के 26 स्कूलों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विशेष शिविर लगाकर स्कूली बच्चों को कोवैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है।
नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान, पार्षद अनिल उसेंडी, भाजपा से व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजकिशोर राठी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेन्द्र ठाकुर, बीएमओ डॉ. डी.के बिसेन, बीइओ सीएल मंडावी समेत शालेय स्टाफ ने बच्चों का तिलक चन्दन कर टीकाकरण का शुभारंभ किया।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ने क्षेत्र के समस्त पालकों से अपील की है कि आप सभी अपने-अपने बच्चों को नजदीकी टीकाकरण केंद्रों में ले जाकर कोरोना वैक्सीन का टीका अवश्य प्राप्त करें।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. बिसेन ने बताया कि 3 जनवरी से हमारे यहां 15 साल से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया जा रहा है।
केशकाल विकासखंड क्षेत्र में कुल 26 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं, जो कि सभी हाई स्कूलों में हैं तथा इसके पश्चात शालेय त्यागी बच्चों का टीकाकरण किया जाना है। उन्होंने आम जन से इस टीकाकरण कार्य मे सहयोग देने एवं लक्ष्य हासिल करने में अपना अमूल्य योगदान देने की अपील की है।


