कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 4 जनवरी। साक्षरता अभियान अंतर्गत जिला साक्षरता कार्यालय में एक दिवसीय जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। पढऩा लिखना अभियान के अंतर्गत जिले के 1912 असाक्षरों को मार्च 2022 तक साक्षर करने एवं परीक्षा महाअभियान में सम्मिलित कराने के लिए यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया था।
इस प्रशिक्षण अभियान में डीपीओ वेणुगोपाल राव ने इस प्रशिक्षण के संबंध में बताया कि इस साक्षरता अभियान अंतर्गत 9061 असाक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य मिला हुआ था। जिसमें से 30 सितम्बर 2021 को आयोजित महा परीक्षा अभियान में 7558 असाक्षरों ने भाग लेकर परीक्षा उत्तीर्ण की। शेष बचे 1503 असाक्षरों एवं सी ग्रेड प्राप्त 409 कुल 1912 असाक्षरों को मार्च 2022 तक साक्षर करने का अभियान चल रहा है। इस कार्य के लिए स्वयं सेवक शिक्षकों का चयन करके उनके माध्यम से मोहल्ला कक्षाओं का संचालन कोविड-19 के गाइड लाइन का पालन करते हुए किया जाएगा।
साक्षरता के इस कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विकासखण्ड स्तर पर मास्टर ट्रेनर को स्वयं सेवी शिक्षकों के चयन, प्रतिभागी शिक्षार्थियों को कक्षा तक लाना और पढऩा-लिखना, अंक ज्ञान कैसे किया जाए, प्रौढ़ शिक्षा अभियान योजना, कक्षा संचालन, प्रवेशिका का परिचय, टीचिंग टेकनिक्स, सतत विकास लक्ष्य, नवा जतन आदि की जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण कार्याक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा एवं डीएमसी महेन्द्रनाथ पाण्डे सहित चन्द्र कांत ठाकुर एवं मास्टर टे्रनरों ने हिस्सा लिया।


