कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 3 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में जि़ला अस्पताल मे भर्ती मरीजों और उनके बीच मौजूद परिजनो को मिठाई बांटी गई। साथ ही उनके हाल-चाल जानने के साथ-साथ उन्हें जल्द ठीक होने की कामना की।
युवा मोर्चा प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य यतीन्द्र छोटू सलाम एवं जुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष संतोष नाग ने बताया कि नव वर्ष पर सभी विभिन्न प्रकार से खुशियां मनाते हैं, परंतु युवा मोर्चा द्वारा असहाय बीमार मरीजों की सेवा ही पार्टी नीति है।
भारतीय जनता पार्टी ने इस वर्ष अस्पताल में भर्ती मरीज़ों एवं उनके परिजनों को मिठाई बांटते हुए नव वर्ष शुरुआत की है। इस पहल से यह देखा गया कि दूर दराज से आए ग्रामीण जिन्हें शहर अटपटा सा लगता है, उन्हें अपनेपन का अहसास हुआ। उन्होंने अपनी परेशानी भी खुल कर बताया किसी को बल्ड की अवशकता थी तो किसी को दवाई की जो तुरंत पूरा कर दिया गया।
मौके पर मौजूद डॉक्टरों के साथ सीएमएचओ डॉ. कुंवर, व बीएमओ डॉ संजय बसाक ने भी इस तरह की सोच व् कार्य की सराहना करते शुभकामनाएं दी। इस अवसर में युवा मोर्चा के कार्यकता गौरव ठाकुर धन्सु दास मानिकपुरी विनय राज संजू गहलोत उत्तम मंडल सुकू सरकार शकील सिद्दीकी पवन ठाकुर रवि कोराम के साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


