कोण्डागांव
केशकाल, 3 जनवरी। केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिंगनपुर-गुलबापारा के मध्य स्थित टॉवर के समीप शनिवार की शाम एनएच-30 पर खराब अवस्था में खड़ी ट्रक में मोटरसाइकिल जा घुसी, जिससे एक युवक की मौत हो गई।
गुहाबोरंड फरसगांव निवासी विजय नेताम उम्र 23 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल में फरसगांव से केशकाल की ओर आ रहा था। तभी नेशनल हाइवे 30 पर सुरक्षा संकेत लगाए बिना खराब अवस्था में खड़ी ट्रक के पीछे जा घुसा, जिसके कारण उक्त युवक के सिर के हिस्से में गम्भीर चोट आने के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी।
जानकारी देते हुए उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार नंदे ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही केशकाल पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची, और मृतक के शव को एम्बुलेंस के माध्यम से केशकाल अस्पताल भेज कर मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गयी। साथ ही रात्रि में उस स्थान पर अन्य कोई घटना घटित न हो, इसके लिए पुलिस ने रेडियम स्टॉपर लगवाया। मामले में मर्ग एवं आरोपी ट्रक चालक की लापरवाही के चलते अपराध कायम कर जांच विवेचना में लिया गया है। साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द भी कर दिया गया है।


