कोण्डागांव

समूह की महिलाओं को दी साइलेज बनाने की मशीन
03-Jan-2022 11:19 AM
समूह की महिलाओं को दी साइलेज बनाने की मशीन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 2 जनवरी। 
पशुधन विकास विभाग द्वारा स्व सहायता समूह की महिलाओं को साइलेज बनाने की मशीन प्रदान की गई।
 विगत माह कमेला की मां दुर्गा स्व सहायता समूह की महिलाओं को उपसंचालक पशुचिकित्सा सेवाएं डॉ. शिशिरकांत पाण्डे के मार्गदर्शन में प्रभारी पशुचिकित्सालय कोण्डागांव डॉ. नीता मिश्रा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया था। जिसके परिणामस्वरूप गुरुवार को गौठान ग्राम कमेला में साइलेज निर्माण इकाई स्थापित की गई, जिसमें मक्के से साइलेज बनाने हेतु चाफ कटर, साइलेज प्रेसिंग मशीन एवं वैक्यूम मशीन प्रदान किया गया।

साइलेज पशुओं को खिलाने के लिए मक्के चारे से किण्वन प्रक्रिया द्वारा निर्मित पौष्टिक चारा होता है, जिसमें 7.8 प्रतिशत प्रोटीन एवं 70 प्रतिशत तक ऊर्जा देने वाले पदार्थ होते हैं। जिसे बारिश के दिनों में जब चारा प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होता है, बनाकर वर्षभर के लिए सुरक्षित रखा जा सकता है। इस प्रकार निर्मित साइलेज वर्तमान में छ: रुपए प्रति किलो की दर से विक्रय किया जा रहा है। जहां कृषि में असमय बारिश एवं प्रतिकूल मौसम के कारण बीज उत्पादन के लिए रोपित मक्के को चार माह रखना पड़ता है। जिसे 1400.1600 रुपए प्रति क्विंटल बेचते हंै। वहीं दो माह में दूधिया अवस्था मे मक्के को काटकर साइलेज बनाकर छ: रुपए  प्रति किलो की दर से बेचा जा सकता है। जिससे न केवल रोजगार सृजन होगा, अपितु महिलाओं के लिए आजीविका के नए स्रोत भी निर्मित होंगे।

इस कार्यक्रम में ग्राम कमेला सरपंच खेमती कश्यप, उपसरपंच इतवारीन पाण्डे अध्यक्ष दुर्गा स्व सहायता समूह सरिता पाण्डे रूर्बन नोडल पशुचिकित्सा विभाग डॉ. नीता मिश्रा, डॉ. ढालेश्वरी, वेर्दिक कंपनी के प्रशिक्षक प्रकाश शर्मा, प्रभारी पशु औषधालय बड़ेकनेरा वारिश नंद सहित हिरदु ठाकुर, बुधराम नेताम, नंदू पोयम, विश्वनाथ बघेल एवं ग्राम पटेल, पुजारी तथा वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट